Trending News

उत्तराखंड : केदारनाथ पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान जारी, MI-17 और चिनूक से सुरक्षित निकाले जा रहे यात्री

उत्तराखंड : केदारनाथ पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान जारी, MI-17 और चिनूक से सुरक्षित निकाले जा रहे यात्री

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर राहत और बचान अभियान पांचवे दिन भी जारी है। केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही MI-17 और चिनूक से लोगों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित निकालने का काम लगातार जारी है। MI-17 चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है, जबकि चिनूक यात्रियों को गौचर हवाई पट्टी पर उतार रहा है।

वहीं, लोगों को खोजने का काम भी जारी है। इसके लिए स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है। अब तक लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है, जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। एनडीआरएफ की टीमें जंगल एव मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत और बचाव कार्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

The post उत्तराखंड : केदारनाथ पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान जारी, MI-17 और चिनूक से सुरक्षित निकाले जा रहे यात्री appeared first on पहाड़ समाचार.

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )