ब्रेकिंग उत्तरकाशी : भारी बारिश से नुकसान, गंगोत्री-यमुनोत्री भी हाईवे
उत्तरकाशी: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश से नदी, नाले, गाड़ गदेरे उफान पर हैं, जिससे खेती को को भारी नुकसान पहुंचा है।
रात भर भारी बारिश होने से नाकुरी गाड़ उफान पर आने से गंगोत्री नेशनल हाईवे पर नाकुरी पुल से लगे खेत और सुरक्षा दीवारी क्षतिग्रस्त हो गई।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास मालबा आने से बंद हो गया है, मार्ग को अब खोल दिया गया है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झरझर गाड़ व डाबरकोट के पास मलबा आने से बंद हो गया है। इसके अलावा खरादी से आगे किसाला पुल से पहले भी मलबा आ गया और मार्ग बंद हो गया। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास लगातार जारी है।
CATEGORIES मेरी बात