Trending News

उत्तरकाशी: बड़कोट बाजार में पुरुष नहीं करेंगे ब्यूटी पार्लर का संचालन, इस दिन बंद रहेगा बाजार

उत्तरकाशी: बड़कोट बाजार में पुरुष नहीं करेंगे ब्यूटी पार्लर का संचालन, इस दिन बंद रहेगा बाजार

बड़कोट: बड़कोट नगर व्यापार मण्डल की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया की हर तीन माह में आम बैठक बुलाई जाती है, जिसमें व्यापारियों की समस्या और सगठन को संगठित रखने के लिए कई निर्णय और फैसले लिए जाते हैं।

इस बार भी कई अहम फैसले लिए गए। जिनमें क्षेत्र में बढ़ रहे फेरी वालों की संख्या से व्यापारियों का व्यापार काफी प्रभावित हो रहा। उनका कहना कि फेरी वालों से ना आम जन को फायदा होता है और ना सरकार को टैक्स मिलता है। नकली समान बेच के चले जाते हैं। लोग बाद में अपने को ठगा महसूस करते हैं। कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें फेरी की आड़ में नशा तस्करी सबसे बड़ा है।

बैठक में फैसले

  • संडे को बड़कोट नगर क्षेत्र की दुकानें/गोदाम पूर्ण रूप से बन्द रहेंगे।
  • होटल और सब्जी व डेरी की दुकानों में कोई भी खाद्य सामग्री दुकान के बहार नहीं लगाई जाएगी।
  • मंगलवार को मट्टन-चिकन सलून, नाई सभी दुकानें पूर्ण बन्द रहेंगी।
  • नगर क्षेत्र में कोई भी पुरुष महिला ब्यूटी पार्लर नहीं चलाएगा।
  • आगे कोई ऐसा करता है तो करवाई की जाएगी।
  • नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बिना प्रमीशन के फेरी-रेड़ी नहीं लगाई जाएगी।
  • सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बोर्ड जो जीएसटी या फूड लाइसेंस में नाम होगा, वही रखेंगे। बदल कर कोई भी नाम नही रखा जाएगा।
  • नगर में अगर किसी व्यापारी भाई/बहन का निधन होता है तो जबतक शव यात्रा नहीं निकल जाती है तब तक सम्पूर्ण बाजार पूर्णतः बन्द रहेगा।
  • व्यापार मण्डल के द्वारा कथा पुराण शुभ दिन निकाल कर अगस्त माह में कराई जाएगी।
  • फेरी वालों को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा, जिसके लिए थाने में जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।

कार्यकारणी के द्वारा सभी व्यापारियों से अपील की गई कि संगठन हित में नियमों का पालन करें। बैठक में कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। जिनमे अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री सोहन गैरोला, कोषाध्यक्ष सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश राणा, दिनेश चौहान, मनोज अग्रवाल, प्रदीप असवाल, जयसिंग राणा, मदन पैनूली, महादेव उनियाल, शरत चौहान, अजय चौहान, नीरज रावत, अवतार राणा, मोनू उनियाल, प्रदेश मंत्री राजा राम जगुड़ी और जिला महामंत्री सुरेन्द्र रावत मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )