अपडेट : जानकीचट्टी में तीन खच्चर और मोटरसाइकिल बही
यमुनोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों में देर रात भारी बारिश हुई, जिसके चलते यमुना में उफान आ गया। यमुना नदी की लहरें डराने लगी। जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से जानकीचट्टी में 03 खच्चर बहे व 01 मोटरसाइकिल और जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे का कटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड के दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। अन्य कोई सूचना नहीं है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है वर्तमान में सामान्य हैं।
पार्किंग में पहुंचा यमुना का पानी
इससे पहले कि किसी को कुछ समझ आता यमुना का पानी और पानी के साथ आया मलबा जानकीचट्टी में बनी पार्किंग तक पहुंच गया।
कम हुआ यमुना नदी का जलस्तर
वहां, सो रहे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पार्किंग में खड़े वाहन कीचड़ में फंसे हुए हैं। राहत की बात यह है कि जानकीचट्टी में अभी जल स्तर सामान्य बताया जा रहा है। पार्किंग में अभी पानी घुसना कम हो गया है।
प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया
प्रशासन ने रात में ही यमुना नदी के किनारे हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी और खरादी आदि स्थानों पर माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया ।