उत्तराखंड : खुद को IAS बताकर घर में किराये पर रह रहा था ठग, कर दिया बड़ा कांड!
देहरादून : ठगी के तमाम मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक और मामला देरादून में सामने आया है। पटेल नगर कोतवाली में SSP से शिकायत के बाद एक मामला दर्ज हुआ है। घर में एक युवक खुद को IAS बताकर किराए पर रहने लगा। उसने परिवार को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं वो घर से गहने भी उड़ा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
IAS बताकर दिया ठगी को अंजाम
जानकारी के अनुसार पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी संतोष शर्मा ने SSP को शिकायत दी है कि उनके पड़ोस में उनकी मौसी का परिवार रहता है। 20 अगस्त 2023 को मौसी की लड़की अपने एक दोस्त हिमांशु जुयाल निवासी गाजियाबाद को किराए पर रहने के लिए अपने साथ लेकर आई थी। लड़की ने उसका परिचय IAS अधिकारी के रूप में दिया था। लड़की ने बताया कि हिमांशु वर्तमान में स्टडी लीव पर चल रहा है।
FCI बलरामपुर में बताई तैनाती
हिमांशु ने बताया कि वह PHD कर रहा है। उसकी नियुक्ति FCI बलरामपुर में है। साथ ही उसने अपना ID भी LBS अकादमी मसूरी का दिखाया था। इस पर संतोष शर्मा को हिमांशु पर विश्वास हो गया और मौसी की लड़की के कहने पर उसे अपने यहां किराए पर रख लिया। एक दिन हिमांशु ने कहा कि ताऊ बीरेन्द्र जुयाल अखिल भारतीय बागवानी में निदेशक हैं और उनसे वह कोई भी बड़ा काम आसानी से करवा सकता है। FCI में नौकरी का झांसा भी दिया।
मकान बनाने के लिए मांगी मदद
करीब छह महीने के बाद हिमांशु ने मकान मालिक से कहा कि गाजियाबाद में उसका मकान बन रहा है, इसके लिए उसे पैसों की जरूरत है। उसके विश्वास में आकर हिमांशु को 6 लाख 23 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद वह अपने घर गाजियाबाद चला गया। जब उन्हानें हिमांशु के वापस नहीं लौटने कारण जानने के लिए फोन किया तो टालमटोल करने लगा।
आरोपी ठग की तलाश में जुटी पुलिस
शिकायकर्ता ने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की तो पता चला कि हिमांशु उनसे भी साढ़े आठ लाख रुपये ठगकर ले गया है। उन्होंने अपने घर में देखा तो पता चला कि उनकी पत्नी के सात लाख रुपये के गहने भी गायब हैं। हिमांशु ने सवा लाख रुपये का फोन भी पीड़ित के नाम से खरीदा, जिसकी वह किस्त जमा करवा रहे हैं। आरोप है कि अब वो पैसे वापसी नहीं कर रहा है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता संतोष शर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपी हिमांशु जुयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश भी की जा रही है।