उत्तराखंड : दून में धर्मांतरण की ‘द केरला स्टोरी’, लड़की को धमका रही थी मुबीना
-
धर्मांतरण की ये कहानी फिल्म देखकर ही बुनी गई।
-
द केरल स्टोरी से मिलती है धर्मांतरण की ये कहानी।
देहरादून: राजधानी देहरादून में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी की याद दिलाती है। पूरे मामले को देखकर ऐसा लगता है कि धर्मांतरण की ये कहानी फिल्म देखकर ही बुनी गई। मामला यहां तक पहुंच गया था कि पीड़ित लॉ की स्टूडेंट ने घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया। गनीतम यह है कि पीड़ित लड़की की मां अधिवक्ता हैं और उन्होंने अपनी बेटी को समझाकर पूरी सच्चाई का पता लगाया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SSP अजय सिंह के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और उत्तराखंड स्वतंत्रता अधिनियम-2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित छात्रा देहरादून के राजपुर रोड क्षेत्र में रहती है और डांडा लखौंड (सहस्रधारा रोड) स्थित लॉ कालेज में विधि की पढ़ रही है।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) के काजीगंज निकट रेलवे स्टेशन निवासी मुबीना यूसुफ उसकी सहपाठी है। करीब छह-सात माह पूर्व मुबीना ने उससे नजदीकी बढ़ाई और मुस्लिम धर्मगुरुओं की वीडियो दिखाकर मतांतरण का दबाव बनाने लगी। इसके बाद उसने छात्रा को अनंतनाग निवासी अपने एक मुस्लिम दोस्त के बारे में बताया। उसे रसूखदार बताकर उससे शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा तो एक दिन तंग आकर छात्रा ने मतांतरण व शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद मुबीना ने छात्रा को धमकाना शुरू किया। कहा कि पीड़िता की कुछ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो उसके पास है, जिन्हें वह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगी।
आरोप है कि मुबीना ने गुरुग्राम जेल में बंद कुछ बदमाशों से संबंधों का हवाला देकर फोन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिलवाई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपित मुबीना यूसुफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
छात्रा ने बताया कि विश्वास में लेने के लिए मुबीना कई बार उसके घर आई और स्वजन से भी मिली। जनवरी-2023 में मुबीना उसे अपने साथ जम्मू-कश्मीर लेकर गई। इस दौरान पीड़ित छात्रा ने घर पर बताया कि वह दो-तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर घूमने जा रही है, जबकि मुबीना उसे 10 दिन बाद लेकर लौटी।
मुबीना ने वहां उसकी मुलाकात अपने मुस्लिम दोस्त से कराई।मुबीना की धमकी से पीड़ित छात्रा अवसाद में आ गई और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। स्वजन के बहुत कहने पर वह कभी-कभी कालेज जाती तो मुबीना फिर से उस पर मतांतरण और मुस्लिम युवक से शादी करने का दबाव बनाती। पीड़ित छात्रा की मां अधिवक्ता हैं, जब उन्होंने बेटी को समझाकर कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई।