Trending News

उत्तरकाशी : बड़कोट में पानी के लिए धरने पर बैठे लोग, समर्थन देने पहुंची दीपक बिजल्वाण

उत्तरकाशी : बड़कोट में पानी के लिए धरने पर बैठे लोग, समर्थन देने पहुंची दीपक बिजल्वाण

बड़कोट: नगर पालिका बड़कोट में पानी का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना निर्माण के लिए धरना शुरू कर दिया है। धरने को समर्थन देने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बड़कोट में पानी जैसी मुलभूत समस्या से नगर में रहने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, व्यापारी लंबे समय से परेशान हैं। इस समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।

धरना दे रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांग मान नहीं ली जाती। बड़कोट गांव निवासी अजय रावत ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा। भाजपा नेता ने कहा कि अगर उनको पहली बाल्टी में पानी चाहिए। अगर जल्द मांग नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने में भी पीछे नहीं हटेंगे।

कांग्रेस नेता विजयपाल रावत ने कहा कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। अब तक लोगों के सामने चुनाव आचार संहिता की बाधा थी, जो अब हट चुकी है। पानी के लिए अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनता उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार है। उनका कहना है कि यह किसी एक राजनीतिक दल का आंदोलन नहीं, बल्कि बड़कोट की जनता का आंदोलन है। सरकार को जल्द तिलाड़ी पंपिंग योजना स्वीकृत कर काम शुरू करना चाहिए।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )