Trending News

6111 मीटर ऊंची चोटी पर हासिल की सफलता, ये बना नया रिकॉर्ड

6111 मीटर ऊंची चोटी पर हासिल की सफलता, ये बना नया रिकॉर्ड

6111 मीटर ऊंची चोटी पर हासिल की सफलता, ये बना नया रिकॉर्ड

हिमाचल की 6111 मीटर की ऊंचाई पर स्थित युनम पीक पर मई माह में किसी भी ट्रैकिंग दल ने पहली बार चढ़ाई की है। मई माह में यहां अब तक किसी ने भी चढ़ाई नहीं की थी। लेकिन, इस बार द हिडन हिमालय कंपनी के गाइड देवेश चौहान और आदित्य गौड़ के नेतृत्व में कर्नाटक (7) के 7 और महाराष्ट्र (1) के ट्रेकिंग दल ने यहां चढ़ने में सफलता हासिल की है।

देवेश चौहान ने बताया कि 20 से 25 मई के बीच युनम पर चढ़ाई का अभियान शुरू किया गया था। इससे पहले ट्रैकर्स को प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि 24 मई की शाम को चोटी पर पहुंच गए थे। 25 को अभियान पूरा हुआ और 26 मई को दल वापस रवाना हुआ। इस पूरा करने में 7 दिन का समय लगा।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में प्रसिद्ध बारालाचा ला दर्रे के पास स्थित एक शानदार ट्रेकिंग योग्य चोटी है। हालांकि इस पर बहुत कम चढ़ाई की जाती है, लेकिन युनम पीक लद्दाख में स्टॉक कांगरी और कांग यात्से 2 जैसी चोटियों का एक बेहतरीन विकल्प है।

शिखर से सीबी रेंज और मुल्किला रेंज के शानदार नज़ारे दिखाई देते हैं, जहाँ से ज़ांस्कर तक के नज़ारे दिखाई देते हैं। हालांकि, युनम पीक तक का यह ट्रेक कठिन है और यह केवल अनुभवी ट्रेकर्स के लिए है, क्योंकि आपको बहुत ऊंचाई पर जाना पड़ता है। जब आप हिमोढ़ और स्क्री को पार करके शिखर तक पहुंचते हैं, तो आपको बहुत तेज़ हवाएँ चलती हैं। युनम पीक अभियान उन महत्वाकांक्षी पर्वतारोहियों के लिए एक बढ़िया विकल्प है।

6111 मीटर ऊंची चोटी पर हासिल की सफलता, ये बना नया रिकॉर्ड

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )