Trending News

उत्तराखंड: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

उत्तराखंड: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

उत्तराखंड: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

केदारनाथ: विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के जयकारों और सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच सुबह 7 बजे विधि-विधान से खुल गये हैं। इस अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के अवसर पर विशेषरूप से मौजूद रहे उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी देश‌ एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनायेगी प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलोंं से सजाया गया था साथ ही कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आकाश से हैलीकाप्टर द्वारा फूलवर्षा हुई।तथा श्रद्धालुओं के लिए जगह – जगह भंडारे आयोजित किये गये थे।

कपाट खुलने की प्रक्रिया के तहत कल 9 मई शाम को भगवान केदार नाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विभिन्न पड़ावों गुप्तकाशी, फाटा,गौरीकुंड से होते हुए श्री केदारनाथ धाम पहुंच गयी थी।

आज सुबह चार बजे से मंदिर परिसर और दर्शन पंक्ति में यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। उसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय रावल भीमांशंकर लिंग, मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह पुजारी धर्माचार्य वेदपाठी और केदार सभा के पदाधिकारी के साथ ही जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार प्रशासन के अधिकारी पूरब द्वार से मंदिर पहुंचे।

उसके बाद रावल धर्माचार्य और पुजारी गणों ने पूजा शुरू की। भगवान भैरवनाथ तथा भगवान शिव का आव्हान कर ठीक सुबह सात बजे बजे श्रीकेदारनाथ मंदिर के कपट खोल दिये गये। कपाट खुलने के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया।उसके पश्चात श्रद्धालुओं ने दर्शन शुरू किये।

6 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा हुई थी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूति 9 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से विभिन्न पड़ावों से होते हुए केदारनाथ धाम पहुंची थी 10 मई ठीक प्रात:7 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गये। कपाट खुलने के पश्चात भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप् से श्रृंगार रूप् दिया गया। तथा तीर्थ यात्रियों ने दर्शन करने शुरू किये।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कल शनिवार 11 मई को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरव मंदिर के द्वार खुलने के साथ श्री केदारनाथ मंदिर में नित्य प्रति आरतियां और संध्याकालीन आरतियां शुरू हो जायेंगी।

उत्तराखंड: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )