Trending News

उत्तराखंड: सोशल मीडिया वार, हरदा ने उमेश कुमार को बताया भाजपा का औजार

उत्तराखंड: सोशल मीडिया वार, हरदा ने उमेश कुमार को बताया भाजपा का औजार

उत्तराखंड: सोशल मीडिया वार, हरदा ने उमेश कुमार को बताया भाजपा का औजार

हरिद्वार: इन दिनों लोकसभा चुनाव का शोर हर तरफ सुनाई पड़ रहा है। इस चुनाव में जितना शोर जनसभाओं का है। राजनीतिक दल जितनी ताकत प्रचार के दूसरे माध्यमों के जएिर झोंक रहे हैं। उतनी ही ताकत सोशल मीडिया के जरिए भी लगाई जा रही है।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर इन दिनों चुनावी समर मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक में पूरी ताकत से लड़ा जा रहा है। हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत और निर्दलीय उमेश कुमार के बीच टक्कर मानी जा रही है।

इस टक्कर में उमेश कुमार दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए उनके कार्यकाल के दौरान भी आंख में चुभते कांटे की तरह रहे और अब लोकसभा चुनाव में भी उमेश कुमार दोनों की आंखों में खटक रहे हैं। उमेश कुमार भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हर दिन कुछ ना कुछ ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर करते हैं, जिससे हरीश रावत और त्रिवेंद्र रावत के पुराने घाव हरे हो जाते हैं।

सोशल मीडिया वार के बीच एक दिन पहले उमेश कुमार ने पूर्व सीएह हरीश रावत का पीएम मोदी के साथ एक फोटो शेयर किया और लिखा कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरीश रावत भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं। इस पर हरदा चुप कहा रहने वाले थे।

हरदा ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है।

उन्होंने आगे लिखा कि यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आए थे। मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था। कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है भाजपा, तुम्हारे पतन पर कि तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।

उत्तराखंड: सोशल मीडिया वार, हरदा ने उमेश कुमार को बताया भाजपा का औजार

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )