Trending News

कोटद्वार : नियमों को ताक पर रखकर समय से पहले हो रही शराब की बिक्री

कोटद्वार : नियमों को ताक पर रखकर समय से पहले हो रही शराब की बिक्री

कोटद्वार : नियमों को ताक पर रखकर समय से पहले हो रही शराब की बिक्री

 

कोटद्वार । प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। नगर के मध्य स्टेशन रोड़ पर संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान इन दिनों शासन के नियमों को धता बताकर संचालित की जा रही है। शासन ने शराब की दुकान खुलने एवं बंद होने की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की है। बावजूद इसके नगर की शराब की दुकान का खुलने एवं बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है। नगर में संचालित हो रही मदिरा की दुकान पर आबकारी विभाग भी खासा मेहरबान नजर आता है। इसके चलते दुकान संचालक नियमों को ताक पर रखकर शराब बेच रहे है।

नियमानुसार शराब की दुकान खुलने का समय सुबह दस बजे से शुरू होता है। लेकिन दुकान सुबह 8:00 से 8:30 के मध्य खुल जाती है और काउंटर से शराब की बिक्री होने लगती है। यह क्रम देर रात तक चलता रहता है। जब इस संबंध में आबकारी निरीक्षक से वार्तालाप की गई तो उन्होंने टालमटोल जवाब देते हुए कहा कि इसको दिखवाया जाएगा जिससे प्रतीत होता है कि आबकारी विभाग की सांठगांठ के कारण ही यह लोग नियम को ताक पर रखकर बिक्री कर रहे हैं ।

Source link

कोटद्वार : नियमों को ताक पर रखकर समय से पहले हो रही शराब की बिक्री

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )