Trending News

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में हुए ये बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में हुए ये बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में हुए ये बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें

कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। देहरादून स्थित सचिवालय में हुई इस बैठक में धामी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैबिनेट में कौन से अहम फैसले लिए गए हैं।

कैबिनेट के फैसले

  • परिवहन निगम में 195 मृतक आश्रितों के पदों पर लगी रोक को हटाया।
  • मुख्य सचिव एसएस संधु कर रहे कैबिनेट ब्रीफिंग
  • परिवहन विभाग में मृतक आश्रितों को नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ़,परिवहन निगम मे मृत आश्रितो के 95 पद फ्रीज किए गए थे उन्हें खोल दिया गया है।
  • पैट्रोल पंप बनाने के नियम में किया गया। संशोधन,आवास विभाग से बड़ी खबर पेट्रोल पम्प की दूरी नाले से दूरी 5 मीटर कर दी गई है।
  • यूसीसी के आदेशों को लेकर भी कैबिनेट में हुई चर्चा।
  • कर्मचारियों के बीमा योजना में 100 रुपये से बड़ा कर 350 किया गया,कर्मचारी बीमा और बचत योजना मे कर्मचारियों का प्रीमियम बढ़ाया गया।
  • मृतक आश्रितों को समूह ग के पदो पर नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ़,समूह ग के पदों को लेकर बड़ा फैसला मृतक आश्रितो को भर्ती करने मेअब नहीं होगी कोई रुकावट।
  • ग़रीबी रेखा वाले परिवारों को आयोडीन नमक उपलब्ध कराएगी सरकार।
  • पशुपालन विभाग में भारत सरकार की योजना के तहत मिली 60 वाहनों के अब सभी ब्लॉक में राज्य सरकार करेगी वैन को व्यवस्था,पशुपालन विभाग से मोबाईल वैन सभी ब्लॉक मे देने को लेकर फैसला सरकार खुद के बजट से लेगी वैन,यूजर चार्ज अब पशु चिकित्सालय मे 75 प्रतिशत चिकित्सालय रख सकेगा 25% ट्रेजरी में जमा कराएगा।
  • बॉण्डेड डॉक्टरों को दो साल की पूरी सेवा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत होगी,मेडिकल कालेजों मे डॉक्टरों के बांड को लेकर बड़ा फैसला अब 2 साल सीनियर रेजिडेंट के रूप मे रहेंगे।
  • बद्रीकेदार मंदिर समिति की भर्ती नियमावली को मंजूरी दी गई।
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना अब बालिका और बालक दोनों को किट देने को मंजूरी।
  • परिवहन निगम मे मृत आश्रितो के 95 पद फ्रीज किए गए थे उन्हें खोल दिया गया है। आवास विभाग से बड़ी खबर पेट्रोल पम्प की दूरी नाले से दूरी 5 मीटर कर दी गई है।
  • कर्मचारी बीमा और बचत योजना मे कर्मचारियों का प्रीमियम बढ़ाया गया। समूह ग के पदों को लेकर बड़ा फैसला मृतक आश्रितो को भर्ती करने मेअब नहीं होगी कोई रुकावट। समस्त राज्य मे सीड़ा ही करेंगी औद्योगिक इकाइयों के नक्शे पास।
  • अंत्योदय के कार्ड धारकों को ₹8 किलो नमक देने को मंजूरी।पशुपालन विभाग से मोबाईल वैन सभी ब्लॉक मे देने को लेकर फैसला सरकार खुद के बजट से लेगी वैन।
  • यूजर चार्ज अब पशु चिकित्सालय मे 75 प्रतिशत चिकित्सालय रख सकेगा 25% ट्रेजरी में जमा कराएगा। मेडिकल कालेजों मे डॉक्टरों के बांड को लेकर बड़ा फैसला अब 2 साल सीनियर रेजिडेंट के रूप मे रहेंगे।
  • मुख्य विकास अधिकारी के 4 पद BDO कैडर से भरे जाते है अब उपायुक्त परियोजना के नाम से भरे जाएंगे।

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में हुए ये बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )