Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: टनल में फंसे करीब 40 मजदूर, NDRF, SDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू में जुटी, THDC से ली जा रही मदद

उत्तराखंड ब्रेकिंग: टनल में फंसे करीब 40 मजदूर, NDRF, SDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू में जुटी, THDC से ली जा रही मदद

उत्तराखंड ब्रेकिंग: टनल में फंसे करीब 40 मजदूर, NDRF, SDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू में जुटी, THDC से ली जा रही मदद

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे करीब 40 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू कार्य में NDRF, SDRF, THDC, समेत पुलिस, फायर और अन्य आपदा प्रबंधन से जुड़े दल लगातार जुटे हुए हैं। THDC से सुरंग के भीतर तक जल्द से जल्द आक्सीजन पहुंचाने और फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए  मशीनें मंगवाई गई हैं।

NHDCL के पूर्व प्रबन्धक ने बताया कि ब्रहम्खाल-पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल जो सिलक्यार से लगभग 2340 मीटर निर्माण की गयी है के सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर की ओर लगभग 35-40 मजदूर फंसे होने की सूचना दी गयी।

उक्त के दृष्टिगत खोज-बचाव कार्यों, पुलिस, NDRF, SDRF त्वरित कार्यवाही दल, उप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी और राजस्व टीम मौके पर मौजूद है। मलवा हटाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जनपद आपदा IRS प्रबन्धन में  बैठक कर THDC समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं मांग के अनुसार मशीनरी आपूर्ति की जा रही है।

मौके पर  पुलिस अधीक्षक, SDRF 21, NDRF 25, फायर 06, पुलिस35, राजस्व टीम 10, वन विभाग 10, QRT 4, मास्टर ट्रेनर भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, उप जिलाधिकारी डुण्डा, तहसीलदार डुण्डा, स्वास्थ्य विभाग की 7 एम्बुलेंस, 2 टीम मेडिकल जिसमें 4 डॉक्टर शामिल हैं भी मौके पर मौजूद हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: टनल में फंसे करीब 40 मजदूर, NDRF, SDRF समेत कई टीमें रेस्क्यू में जुटी, THDC से ली जा रही मदद

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )