उत्तराखंड : अस्पताल में भर्ती हरीश रावत को नोटिस थमा आई CBI, हरदा बोले…वाह CBI
उत्तराखंड : अस्पताल में भर्ती हरीश रावत को नोटिस थमा आई CBI, हरदा बोले…वाह CBI
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काशीपुर में एक हादसे में घायल हो गए थे। इसके बाद उनको जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अस्पताल में भर्ती हरीश रावत से मिलने उनकी कुशल सिंह जानने वालों का तांता लगा हुआ है, लेकिन इन सबके बीच CBI की टीम भी अस्पताल पहुंच गई।
CBI टीम के अस्पताल पहुंचने के बाद हरीश रावत ने एक सोशल मीडिया में पोस्ट लिखी है इस पोस्ट में उन्होंने CBI पर तंज कैसा है दरअसल, CBI हरीश रावत को नोटिस रिसीव कराने अस्पताल पहुंची थी।
हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा…आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई। CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ।
मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं। CBI को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है। इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्व कर दिया है…वाह CBI !
Asian News International (ANI) #PTI #media
उत्तराखंड : अस्पताल में भर्ती हरीश रावत को नोटिस थमा आई CBI, हरदा बोले…वाह CBI