उत्तरकाशी: आपदा प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे प्रीतम सिंह और दीपक बिजल्वाण
उत्तरकाशी: आपदा प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे प्रीतम सिंह और दीपक बिजल्वाण
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई। आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने जहां जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पहले ही दिन मौके पर पहुंच गए थे। वहीं, एक बार उनके साथ चकराता विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे।
प्रीतम सिंह चौहान के और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड में पुरोला बाजार, ग्राम सभा – छाड़ा, छाड़ा खड, ग्राम पंचायत रतेड़ी, ग्राम पंचायत कुफारा के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर अतिवृष्टि से हुई हानि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आपदा राहत-बचाव कार्यों का जायज़ा भी लिया।
प्रीतम सिंह ने कहा कि लोगों का भारी नुकसान हुआ है। सरकार को आपदा प्रभावितों की मदद के लिए तेजी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि ओ लोगों की समस्या को सरकार तक पहुंचाएंगे। साथ ही लोगों को भरोसा दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
उत्तरकाशी: आपदा प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे प्रीतम सिंह और दीपक बिजल्वाण