Trending News

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भारी बारिश से कोटद्वार में तबाही, मालन पुल टूटा

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भारी बारिश से कोटद्वार में तबाही, मालन पुल टूटा

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भारी बारिश से कोटद्वार में तबाही, मालन पुल टूटा

पौड़ी: पौड़ी जिले के कोटद्वार में भारी बारिश ने खूत तबाही मचाई है। भारी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। आज सुबह कोटद्वार के भाबर के सबसे बड़े और चर्चित पुलों में शामिल मालन नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया। इससे पूरी तरह से भाबर के कई गावों का संपर्क कट गया है।

बारिश से गूलर झाला के गुर्जर डेरे में पानी घुस गया। कमोबेश यही हाल लालढंग किलर खान मोटर मार्ग पर है। लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से जितनी भी नदी नीचे आ रही हैं सब उफान हैं।

मालन नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने के लिए जितना जिम्मेददार मौसम और भारी बारिश का माना जा रहा है। उससे कहीं ज्यादा इस पुल के ढहले के लिए खनन को मिम्मेदार माना जा रहा है। पुल के पीलरों को खनन माफिया ने खोद डाला था, जिसके कारण पुल के पिलर खोखले हो गए थे।

इससे पहले पुल पर खतरा मंडरा रहा था। पुल के बीच के हिस्से में ज्वांइट अपनी जगह से पहले ही ढीले हो चुके थे। तब से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि पुल ध्वस्त हो जाएगा और आज वो आशंका सच साबित हो गई है।

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भारी बारिश से कोटद्वार में तबाही, मालन पुल टूटा

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )