उत्तराखंड: यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार, आज हो सकता है बड़ा ऐलान!
उत्तराखंड: यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार, आज हो सकता है बड़ा ऐलान!
देहरादून: यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लेकर देशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीति भी चरम पर है। PM मोदी के बयान के वाद पूरे देश में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तराखंड से बड़ी खबर है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। CM धामी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। UCC को लेकर बनाई गई कमेटी आज दिल्ली में पत्रकार वार्ता करने वाली है।
उत्तराखंड : ‘जसवंतगढ़’ के नाम से जाना जाएगा ‘लैंसडौन’, रक्षा मंत्रालय लगाएगा मुहर!
माना जा रहा है कि यूसीसी कमेटी आज यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) का ड्राफ्ट सार्वजनिक कर सकती है। उत्तराखंड का ड्राफ्ट सामने आने के बाद गुजरात और मध्य प्रदेश में भी इसको लागू करने का ऐलान हो सकता है।
अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव में यूनिफार्म सिविल कोर्ड बड़ा मुद्दा मन सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि UCC पर इसी मॉनसून सत्र में चर्चा भी हो सकती है और इसको लेकर प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है। हालांकि, विपक्षी दलों का कहना है कि किसी भी नतीेजे तक पहुंचने से पहले कानून पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।
उत्तराखंड: यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार, आज हो सकता है बड़ा ऐलान!