उत्तरकाशी: मिल गया लापता लविश, परिजनों ने ली राहत की सांस
उत्तरकाशी: मिल गया लापता लविश, परिजनों ने ली राहत की सांस पहाड़ समाचार editor
बड़कोट: खांड गांव से लापता 15 साल का लविश चौहान मिल गया है। परिजन और पुलिस उसकी खोज में जुटी थी। लविश आज सुबह अचानक बिस्तर से उठा और पैदल ही बड़कोट की ओर चल दिया। चलते-चलते वो राजतर पहुंच गया था।
बताया जा रहा है कि वहां पहुंचने के बाद वो बड़कोट से गंगटाड़ी जाने वाली बस में वापस लौटने की तैयारी कर रहा था। लविश के मामला बलेंद्र रावत ने बताया कि लविश उनका भांजा है। उसकी सुबह से ही खोज कर रहे थे। इस दौरान पता चला कि लविश राजतर में कैंप रिसॉर्ट के पास है।
उत्तरकाशी : रात को कमरे में सोया था 15 साल का लविश, सुबह देखा तो गायब
उन्होंने बताया कि वो गंगटाड़ी आने वाली बस में घर आने की तैयारी कर रहा था। हालांकि, वो यह नहीं बता पा रहा है कि आखिर वो घर से क्यों अचानक चला गया। उसे पूछताछ करने पर वो कुछ बता भी नहीं पा रहा है। काफी घबराया हुआ भी लग रहा है। गनीतम यह रही कि वो सकुशल मिल गया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।
उत्तरकाशी: मिल गया लापता लविश, परिजनों ने ली राहत की सांस पहाड़ समाचार editor