Trending News

उत्तराखंड: एरीज में गड़बड़झाला, विरोध करने वाले कर्मचारी का तबादला, होगी जांच

उत्तराखंड: एरीज में गड़बड़झाला, विरोध करने वाले कर्मचारी का तबादला, होगी जांच

उत्तराखंड: एरीज में गड़बड़झाला, विरोध करने वाले कर्मचारी का तबादला, होगी जांच पहाड़ समाचार editor

नैनीताल: एरीज में pahad smachar के मामले को लेकर दन दिनों घमासान मचा हुआ है। कर्मचारियों ने इसको लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव को भी शिकायती पत्र भेजा है। पत्र का संज्ञान लिए गया है। एरीज से इन शिकायतों पर जवाब मांगा गया है, जसके उपरांत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग जांच करेगा।

शिकायत और जांच की तलवार लटकने के बाद मामले में आवाज उठाने वाले कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। एरीज कर्मचारी संघ ने इसका विरोध किया है। इसी शिकायत का परिणाम है कि प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के इस आवाज को दबाने और कमजोर करने हेतु संघ सजग सदस्य, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ है उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

संघ का आरोप है कि प्रदीप चक्रवर्ती का तर्कहीन स्थानांतरण है। एरीज के इस कृत की संघ घोर निंदा एवं भ्रतस्ना करते हुए आज 23 मई 2023 को एरीज कर्मचारी संघ सांकेतिक एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का बाध्य हुआ है। इस प्रदर्शन का मुख्य लक्ष्य, श्री चक्रवर्ती के स्थानांतरण को वापस लेना और भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को खत्म करना है। जिसके लिए एरीज कर्मचारी संघ दृढ़ संकल्प एवं प्रतिवद्ध है।

उत्तराखंड: एरीज में गड़बड़झाला, विरोध करने वाले कर्मचारी का तबादला, होगी जांच पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )