Trending News

उत्तराखंड  : वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, यहां पड़ें हर बड़ी बात

उत्तराखंड : वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, यहां पड़ें हर बड़ी बात

उत्तराखंड : वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, यहां पड़ें हर बड़ी बात पहाड़ समाचार editor

गैरसैंण : धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बजट हर वर्ग को प्रोत्साहित करने वाला है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट प्रोत्साहित करने वाला है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2023 का उत्तराखंड सरकार के बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है। कहा कि हम सुशासन की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार जी-20 की मेजबानी मिली है। यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में तीन संगोष्ठियां होंगी।

वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जा रहे उत्तराखंड के बजट में युवा शक्ति पर विशेष फोकस किया गया है। प्रदेश सरकार ने सश्क्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में बजट को तैयार किया गया है। 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट अहम भूमिका निभाएगा। सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी। इस लिहाज से ग्रीष्मकालीन राजधानी में पेश होने जा रहे इस बजट के खास मायने हैं।

ये हैं बड़ी बातीं 

  • लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार।
  • बजट में युवा शक्ति पर विशेष फोकस किया गया है।
  • मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान
  • भर्तियों में घोटाला करने वालों के खिलाफ कड़े कानून।
  • NCC कैडेट का भत्ता बढ़ाया।
  • पिछड़ी जातियों की छात्राओं के लिए एक करोड़ 90 लाख छात्रवृत्ति का प्रावधान।
  • 2025 तक राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में काम।
  • जी-20 के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
  • बालिका साइकिल योजना के लिए 15 करोड़ का प्रवाधान।
  • उत्तराखंड का युवा नौकरी करेगा नहीं बल्कि देगा।
  • स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान।

उत्तराखंड : वित्त मंत्री ने पेश किया 77407 करोड़ का बजट, यहां पड़ें हर बड़ी बात पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )