बेटे ने उठाया बड़ा कदम, विधवा मां का कराया पुनर्विवाह
महाराष्ट्र के कोल्हापुर को कई समाजसुधारकों की जन्मभूमि है। यहां एक 23 वर्षीय युवक ने अपनी 45 वर्षीय विधवा मां की दूसरी शादी करवा दी है। इस युवा की पहचान युवराज शेले के तौर पर की गई है। युवराज का कहना है कि उसकी मां के अकेलेपन के लिए यह फैसला लेना बहुत जरूरी थी। लगभग पांच साल पहले युवराज ने अपने पिता को एक एक्सीडेंट में खो दिया था इस समय युवराज 18 साल के थे। उनके पिता के चले जाने से उनकी मां रत्ना बिल्कुल अकेली पड़ गई थी, इस अकेलेपन ने उनक मां को झकझोर कर रख दिया था।
युवराज ने बताया, “जब मैं सिर्फ 18 साल का था तब अपने पिता को खोना मेरे लिए एक बड़ा सदमा था, लेकिन उनकी मृत्यु ने मेरी मां को काफी प्रभावित किया। उन्हें अकेलेपन से जूझना पड़ा और सामाजिक रूप से अलग महसूस करना पड़ रहा था।” जब शेले अपने परिवार के लिए कमाने लगे तब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी मां को किसी साथी की जरूरत है। क्योंकि उनकी मां घर के बाहर भी अपने पड़ोसियों से खास बातचीत नहीं करती थी और घर में अकेले रहती थी।
उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता की शादी को 25 साल हो गए थे। ऐसे में अगर किसी आदमी की पत्नी मर जाती है तो समाज को लगता है आदमी के लिए दोबारा शादी करना स्वभाविक है। लेकिन मैं हैरान हूं कि ऐसा महिलाओं के बारे में ऐसा क्यों नहीं सोचा जाता है। इसके बाद मैंने अपनी मां को दोबारा शादी करने के लिए मनाना शुरू कर दिया।” साथ ही उन्होंने कहा, “कोल्हापुर एक छोटा शहर है जहां लोगों के बीच पारंपरिक मूल्यों को काफी अहमियत दी जाती है। ऐसे में पड़ोसियों और रिश्तेदारों को समझाना काफी मुश्किल था।”