Trending News

उत्तराखंड : VDO-VPDO भर्ती घोटाले में RBS रावत और 6 के खिलाफ चार्जशीट

उत्तराखंड : VDO-VPDO भर्ती घोटाले में RBS रावत और 6 के खिलाफ चार्जशीट

देहरादून: STF ने UKSSSC भर्ती घोटाले में एक और एक्शन लिया है। कुछ आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अब STF ने VDO-VPDO भर्ती 2016 में धांधली को लेकर STF ने छह और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

STF ने UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, एग्जाम कंट्रोलर आरएस पोखरिया सहित RMS कंपनी के डायरेक्टर राजेश चौहान, संजीव चौहान और विपिन बिहारी के खिलाफ कोर्ट में करीब साढ़े चार हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की।

मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पहले हो चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। वहीं, एसटीएफ का कहना है हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल के खिलाफ जल्द चार्जशीट दााखिल की जाएगी।

यह भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित हुई थी। इस मामले में विजिलेंस ने 2020 में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, 2022 में यह मामला एसटीएफ को ट्रांसफर कर दिया गया था।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram