Trending News

उत्तराखंड: बदल सकता है मौसम का मिजाज, यहां हो सकती है बारिश और बर्फबारी

देहरादून: नए साल पर पर्यटकों को हर बार बर्फबारी का इंतजार रहता है। लेकिन, इस बार अब तक बर्फबारी कम ही देखने को मिली है। इस मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। उसके अनुसार नए साल का वेलकम बारिश और बर्फबारी के साथ हो सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज अगले एक दो दिन में फिर बदलने वाला है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में बारिश के साथ ही बर्फबारी की सभावना है।

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के मैदानी इलाकों में अगले एक दो दिन के भीतर न्यूनतम तापमान के चार डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। ऐेसे में लोगों को जबरदस्त ठंडक का सामना करना होगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के अगले 24 घंटे में पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है। राजधानी दून में आज हल्की धूप खिली तो प्रदेाश के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया हुआ है। वहीं दून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहने की संभावना है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram