उत्तराखंड : मौसम विभाग का रेड अलर्ट, सावधान रहें इन जिलों के लोग
देहरादून: प्रदेशभर में लगातार भारी बारिश हो रही है। अधिकांश जिलों में खराब मौसम के कारण कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटे में कुमाऊं के ज्यादातर जिलों के अलावा गढ़वाल के कुछ इलाकों में भारी से बहुत बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड : 4 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, इन नबरों पर दें आपदा की सूचना
इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सरकार, शासन, प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।
उत्तराखंड : अगले 3 दिनों के लिए फूलों की घाटी बंद
मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश की मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बहुत भारी बारिश के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।