उत्तराखंड : चंपावत की घटना के बाद CM धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच निर्देश, मृतक के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के मौनकांडे स्थित प्राइमरी स्कूल में छत गिरने से हुई छात्र की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ ही मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर जरूरत अनुसार मरम्मत के निर्देश दिए हैं।
साथ ही यह भी कहा है कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हों। चम्पावत जिले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौन कंडा के शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत हो गई थी। पांच अन्य घायल हो गए। जिन्हें उसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भर्ती कराया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों के जीर्ण भवनों को निरीक्षण कर ध्वस्त किया जाएगा।