उत्तराखंड: DGP ने दिए जांच के निर्देश, UKPSC की इस भर्ती पर उठे सवाल
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। लगातार पेपर लीक कांड में एक के बाद एक बाद जैसे-जैसे गिरफ्तारियां हो रही हैं। वैसे-वैसे हर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। अब लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता भर्ती भी सवालों के घेरे में है। इसको लेकर वायरल वीडियो मामले में DGP ने जांच के निर्देश दिए हैं।
इस पूरे मामले में भाकपा (माले) के गढ़वाल सचिव कॉमरेड इंद्रेश मैखुरी ने डीजीपी अशोक कुमार को व्हाट्सएप के जरिए शिकायत भेजी थी। उन्होंने मामले की जांच कराने के लिए अनुरोध किया था, जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने आज जांच के निर्देश दे दिए हैं।
लोक सेवा आयोग (UKPSC) उत्तराखंड की पूर्व में आयोजित उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा “प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग” से सामान्य और महिला शाखा परीक्षा 2018 से संबंधित महिला के ऑडियो के संबंध में महिला द्वारा एक शिकायती पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून को दिया गया है।
इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है। उपरोक्त प्रकरण में DGP अशोक कुमार द्वारा जांच करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून को निर्देशित किया गया है।
ये हैं मूल शिकायत पत्र
अपने शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में भर्तियों में हुई गड़बड़ियों के संबंध में STF की जांच चल रही है, जिसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
लेकिन, इसी बीच में सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल्स और पोर्टल्स पर एक युवती का मामला बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उक्त युवती द्वारा उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के एक पूर्व सदस्य पर पैसे की मांग करने और यौन उत्पीड़न के जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप इसलिए भी और गंभीर हो जाते हैं, जब ये उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के ऐसे सदस्य पर लगाए गए हैं, जो पूर्व में जज रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवती का कहना है कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग- समहूह ग) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उन्हें महिला व सामान्य वर्ग में साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया।
युवती के अनुसार उनके दोनों ही साक्षात्कार, उन सदस्य के पैनल में थे, जिनपर वे गंभीर आरोप लगा रही हैं। युवती का आरोप है कि साक्षात्कार हो जाने के बाद उक्त सदस्य द्वारा उन्हें दस्तावेज़ दुरुस्त करने के नाम पर एक स्थान पर बुलवाया गया।
वहां से एक फ्लैट में ले जा कर उक्त सदस्य ने पैसे की मांग की, छेड़छाड़ की और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. उक्त युवती का यह भी कहना है कि इस संबंध में वह बीते कई वर्षों से निरंतर शिकायत करती रही है, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई।
डीजीपी को लिखे पत्र में कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि बेहद गंभीर आरोप हैं। ये आरोप और भी संगीन हो जाते हैं, जब ये उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जैसे उच्च एवं प्रतिष्ठित संस्थान पर लगते हैं और वह भी एक ऐसे सदस्य पर जो कि पूर्व में न्याय व्यवस्था से जुड़े रहे हैं।
इसलिए इन आरोपों की जांच किया जाना आवश्यक है। यदि युवती वास्तव में पीड़ित है तो निश्चित ही उसके योग्यता के आधार पर नौकरी पाने, गरिमापूर्ण तरीके से जीवन जीने के अधिकार पर यह सीधा हमला है।
सोशल मीडिया में एक ऑडियो / वीडियो क्लिप भी वायरल है, जो कथित तौर पर उक्त युवती व लोकसेवा आयोग के उन पूर्व सदस्य की बताई जा रही है, जिन पर युवती ने आरोप लगाया है. उक्त क्लिप में तो बोल रहा व्यक्ति, युवती को अगली परीक्षाओं में चयन कराने का भरोसा दिला रहा है और अपने सहायक से संपर्क में बने रहने को कह रहा है।
यदि यह क्लिप उसी प्रकरण की है, जिसका ऊपर उल्लेख है तो यह भी अत्यंत गंभीर है। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग जैसे किसी आयोग का कोई सदस्य, किसी को भी, किसी पद पर चयन की गारंटी कैसे दे सकता है।
उन्होंने आगे खिला कि यह स्पष्ट करना है कि युवती का मामला होने के चलते मैंने इस प्रार्थना पत्र में युवती का नाम नहीं लिखा और उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सदस्य का नाम भी सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन, इस प्रकरण में युवती के पूर्व में दिये गए अलग-अलग प्रार्थना पत्र संलग्न कर रहा हूं, जिसमें युवती का पूरा नाम, पता आदि ब्यौरा है एवं उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के जिन पूर्व सदस्य पर युवती ने आरोप लगाया है, उनका भी नाम उसमें है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इस प्रकरण की जांच के आदेश देने की कृपा करें ताकि इंसाफ हो सके और सच्च सामने आ सके।