उत्तराखंड: आज शाम को होगी कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तवों पर लग सकती है मुहर
देहरादून: धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम का प्रस्तावित है। बैठक शाम पांच बजे आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
उत्तराखंड: पहाड़ों पर कंधे बने एंबुलेंस, सरकार के हवाई दावों की खुली पोल
जानकारी के अनुसार सरकार अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अलग से चयन आयोग के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। हालांकि, इस पर फैसला होता है या नहीं, यह बैठक के बाद ही पता चल पाएगा। इसके लिए काष्टकला आधारित उद्योग को लेकर कोई फैसला आ सकता है।
मुकदमा दर्ज, कई कर्मचारियों पर गिरेगी गाज!
सीएम धामी खुद कई बार इसको लेकर कह चुके हैं कि काष्ट आधारित उद्योग को और अधिक मजबूती दी जा सकती है। इसके अलाव जो बड़ा फैसला है, वह यह है कि कैबिनेट में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में स्वकर प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव आ सकता है।