Trending News

उत्तराखंड: पुरोला नगर पंचायत घपले का देहरादून तक असर, इस अधिकारी को हटाया!

  • पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष सवालों के घेरे में हैं।

देहरादून: पुरोला नगर पंचायत में मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों को विलोपित किए जाने के बाद से नगर पंचायत अध्यक्ष सवालों के घेरे में हैं। उन पर लगातार भ्रष्टाचार और पद का दुरुपयोग कर हितालाभ के आरोप भी लग रहे हैं। हालांकि, नगर पंचायत अध्यक्ष सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। लेकिन, पुरोला नगर पंचायत से जुड़े मामले में शहरी विकास विभाग के जिस अधिकारी का नाम सामने आया था। उस अधिकारी का शासन ने शहरी विकास से ट्रांसफर करा दिया है। हालांकि, यह साफ़ नहीं है कि उनका ट्रांसफर पुरोला नगर पंचायत से जुड़े मामले के कारण हुआ है।

उत्तराखंड: अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम, कई सड़कें बंद

हालांकि, संबंधित अनुभाग अधिकारी के साथ अन्यों के दबादले भी हुए हैं। उन अधिकारीयों के ट्रांसफर किये जा रहे हैं, जिनको एक ही अनुभाग में समय पोओर हो गया है. लेकिन, अनुभाग अधिकारी विक्रम सिंह चौहान के ट्रांसफर को पुरोला नगर पंचायत भ्रष्टाचार मामले से जोड़कर भी देखा जा रह है.  दरअसल, मुख्यमंत्री से भाजपा सभासदों ने अनुभाग अधिकारी विक्रम चौहान पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )