Trending News

उत्तरकाशी : बड़कोट डिग्री कॉलेज को एक साथ तीन बड़े झटके, डॉ. विजय बहुगुणा समेत इनका ट्रांसफर 

बड़कोट : स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट को एक साथ तीन झटके लगे हैं। महाविद्यालय से डॉ. विजय बहुगुणा समेततीन प्राध्यापकों का एक साथ तबादला हो गया। जबकि, उनके स्थान पर फिलहाल किसी प्रतिस्थानी को नहीं भेजा गया है। ऐसे में महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ा नुकसान हुआ है।

तबादला एक्ट के तहत उच्च शिक्षा से जुड़े इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय बहुगुणा का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय बड़कोट से राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर हुआ है। वे विगत 15 वर्षों से अपना योगदान दे रहे थे।

डॉ. विजय बहुगुणा ने अपने सेवाकाल के दौरान जहां बेहतरी इतिहास छात्र तैयार किए। वहीं, ऐतिहासिक क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान दिया। यमुना घाटी में रॉक पेंटिंग, कप मार्क्स, स्कल्पचर आदि पुरातात्विक अवशेषों को चिन्हित करने का काम किया। उन्होंने तीन अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किये, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धियां हैं।

डॉ. बहुगुणा के साथ ही डॉ. डीएस मेहरा और डॉ. युवराज शर्मा का स्थानांतरण भी हुआ है। जहां डॉक्टर मेहरा का देहरादून के सुद्धोवाला। वहीं, डॉ. शर्मा का ट्रांसफर हरिद्वार जिले के भूपतवाला में हुआ है। एक साथ तीन प्राध्यापकों का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय बड़कोट को बहुत खलेगा।

प्राध्यापकों के स्थानांतरण पर प्राध्यापक डॉ अंजू भट्ट, डॉ. बीएल थपलियाल, डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी, डॉ. दयाप्रसाद गैरोला, डॉ. दिनेश शाह, डॉ. विनय शर्मा, संगीता रावत, डॉ. अर्चना कुकरेती, डॉ. आंचल रावत ने तीनों के स्थानांतरण के अवसर पर प्रसन्नता जाहिर की।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )