Trending News

उत्तराखंड: अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

  • पांच दिनों तक के लिए पूर्नानुमान जारी.

देहरादून: मौसम विभाग ने अलगे पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून समेत राज्य के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया किया गया है। 24 से 28 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

24 जुलाई

उत्तराखंड राज्य के देहरादून और टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

25 जुलाई

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

26 जुलाई

उत्तराखंड राज्य के देहरादून तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

27 जुलाई  

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

28 जुलाई 

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, चम्पावत, देहरादून तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है ।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सब इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

मौसम विभाग की एडवाइजरी 

  • संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों/राजमार्गो मे अवरोध/कटाव।
  • छोटी नदी/नामों के समीप रहने वाले लोगो तथा बस्तियों को सावधान/सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत है।
  • लोगो को सलाह दी जाती है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरते।
  • पहाड़ी क्षेत्रों में कही-कही नालो और नदियों का जल स्तर में वृद्धि।
  • किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पकी हुई फसल/सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करें।
  • निचले इलाकों में जल भराव।
  • किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें।
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )