Trending News

उत्तराखंड: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज डाले जाएंगे वोट, 10 से 5 बजे तक मतदान

  • देश के नए राष्ट्रपति के लिए आज वोट डाले जाएंगे।

  • राज्य के सभी 70 विधायक वोट करेंगे।

देहरादून: देश के नए राष्ट्रपति के लिए आज वोट डाले जाएंगे। राजधानी देहरादून में विधानसभा भवन में मतान होगा। इसके लिए पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के सभी 70 विधायक वोट करेंगे। मतदान सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। उत्तराखंड में मतदान के लिए विधानसभा भवन देहरादून में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां पर प्रदेश के 70 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड ब्रेकिंग: एयर फोर्स के AN-32 ने भरी उड़ान, लगातार दूसरे दिन भी टेक-ऑफ और लैंडिंग

इसमें भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय विधायक हैं। विधानसभा भवन के कक्ष संख्या 321 में मतदान की व्यवस्था की गई है। मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, वायरलैस सेट और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचक सदस्य अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे। वोट डालने के बाद कक्ष से बाहर आएंगे।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )