Trending News

उत्तराखंड: दो दिन राजधानी दून से बाहर नहीं जाएंगे BJP विधायक, ये है वजह

  • अगले दो दिन देहरादून में ही रहेंगे बीजेपी विधायक।

  • 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव।

देहरादून: संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन तक BJP के सभी विधायकों को देहरादून में ही रहने के लिए कहा गया है। सभी विधायकों से 16 जुलाई को देहरादून आने के लिए कहा गया है। 18 को मतदान के बाद ही विधायक अपने क्षेत्रों में वापस लौटेंगे।

यह भी पढ़ें -ये है उत्तराखंड की सबसे बड़ी रसोई, हर दिन बनेगा 15500 के लिए खाना

मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि एनडीए से राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी उम्मीदवार है। इसी संदर्भ में 16 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में शाम सात बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें सभी विधायकगणों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें भी सभी विधायकगणों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। डा. अग्रवाल ने सभी विधायकगणों से आग्रह किया है कि 16 जुलाई से 18 जुलाई राष्ट्रपति मतदान तक देहरादून में ही ठहराव करें। मतदान के पश्चात की देहरादून से अपने-अपने क्षेत्र में जाएं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )