बड़ी खबर: फिर बढ़ने लगी चिंता, 24 घंटे के भीतर 18 हजार से ज्यादा मामले
कोरोना फिर डराने लगा है। कोरोना महामारी एक फिर से बढ़ने लगी है। देशभर में नए मामले सामने आ रहे हैं। लगातार नए मामले सामने आने से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। साथ ही लोगों की टेंशन भी बढ़ने लगी है।
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,690 हो गई है जो कि आने वाले समय में खतरे की घंटी है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 42 मरीजों की जान चली गई।
उत्तराखंड की बात करें तो जहां राज्य में नए मामलों की रफ्तार थम गई थी। वहीं, अब एक बार फिर मामले बढ़ रहे हैं। नए मामलों के बढ़ने से कोरोना के एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना नियमों का पालन करने से इससे बचा जा सकता है।