Trending News

उत्तरकाशी: नगांण गांव के पास हादसा, एक की मौत, चार घायल 

बडकोट : बड़कोट से बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार नगांण गांव के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसे एक की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

तहसील बडकोट के नगांण गांव के पास वाहन दुर्घटनागस्त हो गया। वाहन स्यालव से बड़कोट की तरफ आ रहा था। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है।

एक की मौके पर मौत हो गयी। जबकि 4 घायलों बड़कोट अस्पताल लाया जा रहा है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )