Trending News

उत्तराखंड :15 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के तबादले, 3 दिन में 31 दरोगा सस्पेंड

Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस में पिछले तीन दिनों में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। पिछले तीन दिनों 31 दरोगा सस्पेंड हो चुके हैं। इनमें से 20 वो दरोगा हैं, जो आठ साल पहले 2015 में नकल करके परीक्षा में पास हुए थे। कुछ दरोगाओं की तस्वीरें जेल में बंद नकल माफिया हाकम के साथ वायरल हुई थी, जिसके बाद विभागा ने जांच कराई। जांच में 20 दरोगा गलत ढंग से नौकरी हासिल करने के मामले में प्रारंभिकत तौर पर संलिप्त पाए गए।

दोा दिन पहले एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पांच दरोगाओं को जांच में ढिलाई बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया था। 16 जनवरी को देर शाम एसएसपी 6 और दोगाओं को सस्पेंड कर दिया। कुछ मिलाकर पिछले तीन दिनों में 20 नकलची दरोगाओं समेत 31 दरोगा सस्पेंड हो चुके हैं। इतना ही नहीं, दिलीप सिंह कुंवर ने जब से कमान संभाली से कई कांस्टेबल, दरोगा इंस्पेक्टर तक सस्पेंड हो चुके हैं।

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को कालसी थानाध्यक्ष उ0नि0 अशोक राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले रविवार को भी विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 05 सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया।

इनके अलावा उत्तराखंड पुलिस में 2015 की दरोगा भर्ती में संदिग्ध 20 दरोगाओं को पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जनपद प्रभारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इनमे से देहरादून में तैनात 05 सब इंस्पेक्टर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इनमे उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, प्रवेश रावत, राजनारायण सिंह, जनेंद्र राणा और निखिलेश बिष्ट शामिल हैं।

वहीं देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण भी किए हैं। इनमे 02 इस्पेक्टर और 13 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।

Dehradun police Transfers: देखिए पूरी सूची

Dehradun police Transfers

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram