Trending News

उत्तराखंड : देर रात कार खाई में गिरी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड : देर रात कार खाई में गिरी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

मसूरी: बीती रात मसूरी से देहरादून की ओर जा रही एक कार पानी वाले बैंड के पास अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से निकालकर तुरंत दून अस्पताल, देहरादून भेजा गया। पुलिस के अनुसार, सभी यात्री मसूरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहे थे।

मसूरी पुलिस ने बताया कि कार में फरीद अकरम (42 वर्ष, निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली), रतन गॉड (48 वर्ष, निवासी टिहरी गढ़वाल), ओमप्रकाश जनार्दन (42 वर्ष, निवासी टिहरी गढ़वाल), मुकेश गॉड (31 वर्ष, निवासी टिहरी गढ़वाल), और देशराज (29 वर्ष, निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली) सवार थे।

पुलिस और राहत दल के अनुसार, कार के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के सटीक कारणों की जांच जारी है। सभी घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )