Trending News

25 साल का उत्तराखंड : PM ने VIDEO जारी के दी बधाई, किए 9 आग्रह, पढ़ें क्यों हैं ख़ास?

25 साल का उत्तराखंड : PM ने VIDEO जारी के दी बधाई, किए 9 आग्रह, पढ़ें क्यों हैं ख़ास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी है. अपने वर्चुअल लाइव संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि- देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई। ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। पीएम ने इस दौरान वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैंने बाबा के दारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। मेरा ये विश्वास अडिग है और सरकार इसे साकार कर रही है।

राज्यवासियों से आग्रह 

  • स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें अपनी पीढ़ियों को सिखायें।
  • प्रकृति और पर्यावरण के प्रेमी उत्तराखंड वासी है ये पूरा देश जानती है। हर महिला माँ नंदा का स्वरूप। एक पेड़ माँ के नाम लगाएं।
  • नदी नौलों का संरक्षण करें।
  • अपनी जड़ों से जुड़े रहे। अपने गाँव लगातार जायें और सेवानिवृत्ति के बाद वहीं रहने का प्रयास करें।
  • ⁠अपने गांव के पुराने घरों जिन्हें आप तिबारी वाले घर कहते हैं। इन्हें भूले नहीं। होम स्टे बनाये जिससे आय बढ़ेगी।

पर्यटकों के लिए संदेश 

  • जब भी आप पहाड़ों पर घूमे तो स्वच्छता का ध्यान रखें।
  • वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें कम से कम पाँच प्रतिशत खर्च स्थानीय प्रोडक्ट पर खर्च करें।
  • पहाड़ पर ट्रैफिक नियमों। का ध्यान रखें।
  • धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों का ध्यान रखें मर्यादा का ध्यान रखें।
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )