Trending News

उत्तराखंड : हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

उत्तराखंड : हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

  • यात्री वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गयी है।

  • दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 7 तीर्थयात्रियों को एम्स रेफर किया गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली के पास एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गयी है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 7 तीर्थयात्रियों को गुलाबराय मैदान से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया था,।

साथ ही 6 अन्य घायलों का रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वाहन में 26 श्रद्धालु सवार थे। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे के नेतृत्व में राहत और बचाव अभियान जारी है। इस अभियान में एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस ने जवान जुटे हैं।

राज्य के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को दुर्घटना की जांच और घायलों को बेहतर उपचार के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )