Trending News

सुभारती अस्पताल में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन, कई क्षेत्रों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम

सुभारती अस्पताल में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन, कई क्षेत्रों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम

सुभारती अस्पताल में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन, कई क्षेत्रों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून: डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा शुक्रवार को बाल विकास परियोजना (शहर), सेक्टर-रायपुर के अंतर्गत धर्मशाला, ग्राम अधोईवाला, चूना भट्टा में आशा कार्यकत्रियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ० आभास गुप्ता एवं डॉ श्रेया मिश्रा द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया ।
डॉ० आभास गुप्ता ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) स्तनपान को बढ़ावा देने और शिशुओं, माताओं के स्वास्थ्य के लिए स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 1-7 अगस्त तक मनाया जाता है। विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 का विषय है “स्तनपान को बढ़ावा देना: कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना.”
डॉ श्रेया मिश्रा ने कहा कि इस विषय को इसलिए चुना गया क्योंकि कामकाजी महिलाओं द्वारा कभी स्तनपान न कराने, कम समय तक स्तनपान करवाने या स्तनपान बंद करने जैसी समस्याएं आम कारण बनी हुई हैं। कामकाजी महिलाओ को स्तनपान कराने के लिए ज्यादा समय और मदद की जरूरत होती है, और काम के क्षेत्र में यह कई तरह के बदलाव लाता है।

इस शिविर में अस्पताल कार्यकारी (विपणन एवं प्रचार) श्री गणेश डोभाल एवं जन संपर्क अधिकारी कृष्णा अवस्थी का योगदान रहा ।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन प्राइमेरी हेल्थ सेंटर-UPHC) के प्रमुख सदस्य रचना गोड़ एवं कुमारी अंजली के द्वारा सुभारती अस्पताल की टीम का अभिनंदन किया गया।

सुभारती अस्पताल के प्रमुख- विपणन एवं प्रचार और पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर ने बतया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत देहरादून के कई शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

The post सुभारती अस्पताल में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन, कई क्षेत्रों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

सुभारती अस्पताल में ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन, कई क्षेत्रों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )