सरकारी नौकरी : 6,160 पदों पर भर्ती, आज रात तक आखिरी मौका
सरकारी नौकरी : 6,160 पदों पर भर्ती, आज रात तक आखिरी मौका
सरकारी नौकरी : SBI (sbi.co.in) में अपरेंटिस के 6,160 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो वे आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना उम्मीदवार करियर पोर्टल sbi.co.in पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं।