सरकारी नौकरी : इन विभागों में निकली भर्ती, आप भी करें आवेदन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
सरकारी नौकरी : इन विभागों में निकली भर्ती, आप भी करें आवेदन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
अगर आपको भी सरकारी नौकरी का इंतजार है और आप तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए अपने पसंद की नौकरी हासिल करने का मौका है। न्यू इंश्योरेंससे लेकर एकलव्य स्कूल, डीआरडीओ, दिल्ली चयन बोर्ड और चंडीगढ़, बिहार के साथ ही मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती हो रही है। भर्तियों की पूरी जानकारी इस खबर के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर ले सकते हैं…।
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और छात्रावास वार्डन (पुरुष और महिला) की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ईएमआरएस की आधिकारिक वेबसाइट http://emrs.tribal.gov.inपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2023 है। नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) जनजातीय मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संगठन है, जिसके तहत ये भर्ती की जा रही है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विभिन्न विभागों में वैज्ञानिक ‘बी’ के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://drdo.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त (शाम 5.00 बजे तक) तक है।
रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की तरफ से साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://secr.indianrailways.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2023 तक है। रेलवे की ये भर्तियां जनरल डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम यानी जीडीसीई (GDCE) कोटा के तहत भरी जाएंगी।
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और विशेषज्ञ) (स्केल I) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 01 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट http://www.newindia.co.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से टीजीटी, पीजीटी, लैब असिस्टेंट, पीए सहित 1841 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत गुरुवार 17 अगस्त 2023 से हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 है।
शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन ने जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://chdeducation.gov.in पर जाकर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2023 तक है।
बिहार विधान परिषद ने 172 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इनमें सहायक,रिपोर्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड और लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.biharvidhanparishad.gov.in/Recruitment.htm पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 25 जुलाई 2023 से शुरू होगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 तक है। बिहार विधान परिषद भर्ती का अभियान 172 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
बैंक नोट प्रेस, देवास (MP)ने जूनियर तकनीशियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://bnpdewas.spmsil.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त (रात 11.59 बजे तक) तक है।
सरकारी नौकरी : इन विभागों में निकली भर्ती, आप भी करें आवेदन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी