Trending News

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब द्वारा श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का सम्मान

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब द्वारा श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का सम्मान

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब द्वारा श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का सम्मान

देहरादून। लायंस क्लब ग्रीन वैली देहरादून के पदाधिकारियरों ने बुधवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ग्रीन वैली की ओर से श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब ग्रीन वैली के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज स्वयं एक ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवी शिक्षाविद् हैं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के कुशल नेतृत्व व मागदर्शन में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ व 100 से अधिक पब्लिक स्कूल कुशलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं व समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं।

बुधवार सुबह लायंस क्लब ग्रीन वैली के पदाधिकारी श्री दरबार साहिब पहुंचे। लायंस क्लब ग्रीन वैली के अध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष वी.के गोयल व क्लब के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर के संस्थान विशेष नाम व पहचान रखते हैं। समाज को नई दिशा देने में एसजीआरआर ग्रुप के शैक्षणिक संस्थान उत्तर भारत मंे विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता होता है। अच्छे शिक्षक को सदैव शिक्षा देने के साथ साथ छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास के लिए अग्रसर रहना चाहिए। उन्हें छात्र-छात्राएं को शिक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण के सजग प्रहरी के रूप में तैयार करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। इस अवसर पर लायंस क्लब ग्रीन वैली के अध्यक्ष विजय गुप्ता, सचिव प्रमोद रंजन कुकरेती, कोषाध्यक्ष आर.के.गोस्वामी, पी.एल. सेठ, के.पी.एल. गुप्ता, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

The post शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब द्वारा श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का सम्मान first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब द्वारा श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का सम्मान

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )