Trending News

 झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

 झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को झुग्गियों का पुनः सर्वे कराने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2011-12 में किए गए सर्वे में चिन्हित श्रेणी 1 और श्रेणी 2 के पात्र लोगों का स्थानीय निकायों और जिलाधिकारियों की सहायता से अभियान चलाकर विनियमन किया जाए। उन्होंने जिला स्तरीय समितियों की बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने और इसके बाद शीघ्र ही राज्य स्तरीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

CS बर्द्धन ने काठबंगला प्रोजेक्ट के तहत निर्मित आवासों का आबंटन नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा। उन्होंने सचिव शहरी विकास को इसकी निरंतर निगरानी करने के लिए कहा। साथ ही, भूमि चिन्हीकरण, आवंटन नियम, आकलन, पात्रता और डीपीआर तैयार करने के लिए सचिव शहरी विकास, सचिव लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए और नगर निगम को संयुक्त बैठक कर निर्णय लेने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )