जरमोला मामला : रिपोर्ट नहीं दी तो, कहां से जारी हुए आंकड़े?
जरमोला मामला : रिपोर्ट नहीं दी तो, कहां से जारी हुए आंकड़े? पहाड़ समाचार editor
देहरादून: जरमोला राजकीय उद्यान को लेकर एक और मामला सामने आया है। विधायक की शिकायत की जांच कर रहे संयुक्त निदेशक रतन कुमार का कहना है कि फिलहाल वो मामले की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मामले की रिपोर्ट कंपाइल की जा रही है।
लेकिन, जब उनसे पहाड़ समाचार ने समाचार पत्रों में छपी रिपोर्टों के बारे में पूछ गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने किसी न्यूज पेपर को कोई बयान और आंकड़े नहीं दिए हैं। फिर सवाल यह उठता है कि उनका बयान अखबारों में कैसे छप गया है।
उत्तराखंड : जरमोला में सरकार ने कराई जांच, झूठे निकले विधायक दुर्गेश्वर लाल! ये है पूरा मामला VIDEO
उन्होंने भले ही किसी को बयान देने से इंकार किया हो, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि रिपोर्ट को लीक किया गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट लीक करने के मामले में जांच की बात भी कही है। जिस तरह से इस मामले में अब अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं। उससे एक बात तो साफ है कि इस मामले में कहीं ना कहीं कुछ तो ऐसा चल रहा है, जिसे सरकार सार्वजनिक नहीं करना चाहती है।
दो बातें हो सकती हैं या तो पूरे मामले में विधायक दुर्गेश्वर लाल सच बोल रहे हैं या फिर उद्यान विभाग के अधिकारी अपनी गर्दन बचाने के लिए इस तरह के गोलमोल जवाब दे रहे हैं। जिस तरह से अधिकारी अब अपने बयानों से पलट रहे हैं, उससे एक बात तो साफ़ है कि सरकार इस मामले पर पूरी नजर बनाये हुए है।
जरमोला मामला : रिपोर्ट नहीं दी तो, कहां से जारी हुए आंकड़े? पहाड़ समाचार editor