Trending News

क्या आपको भी है नौकरी की तलाश, यहां 1,036 पदों पर निकली भर्ती

क्या आपको भी है नौकरी की तलाश, यहां 1,036 पदों पर निकली भर्ती

क्या आपको भी है नौकरी की तलाश, यहां 1,036 पदों पर निकली भर्ती पहाड़ समाचार editor

अगर आप भी बैंक में नौकरी की इच्छा रखते हैं तो IDBI बैंक मौक़ा डे रहा है. बैंक ने एक भर्ती की अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार बैंक में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 07 जून 2023 तय की गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नदी में समाई कार, पांच लोगों की मौत 

IDBI बैंक में कुल 1,036 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें एग्जीक्यूटिव के पद शामिल हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/कंप्यूटर नॉलेज एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.

इतनी होनी चाहिए एज 

अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

बड़ी खबर: आस्ट्रेलिया कई यूनिवर्सिटीज ने छात्रों के एडमिशन पर लगाया बैन, उत्तराखंड भी शामिल! 

चयन परक्रिया

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट के लिए 200 अंक निर्धारित हैं, जिसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.

इस दिन होगी परीक्षा 

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 02 जुलाई 2023 को किया जाएगा.

ऐसे बारें फार्म 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.

क्या आपको भी है नौकरी की तलाश, यहां 1,036 पदों पर निकली भर्ती पहाड़ समाचार editor

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )