
उत्तराखंड: 10 महीने बाद कराएगा परीक्षा, इन पर लगेगा पांच साल का बैन, देखें लिस्ट
उत्तराखंड: 10 महीने बाद कराएगा परीक्षा, इन पर लगेगा पांच साल का बैन, देखें लिस्ट पहाड़ समाचार editor
देहरादून: उत्तराखंड अधीस्त चयन सेवा आयोग (UKSSSC) एक बार फिर से प्रतियोगी परीक्षाएं कराने के लिए तैयार है। UKSSSC ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही पूर्व में परीक्षाओं में गड़बड़ी करने और पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थियों को बैन करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। आयोग ने 184 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए हैं, जिसके बाद सभी को पांच के लिए आयोग की परीक्षाओं के लिए बैन कर दिया जाएगा।
नकल और पेपर लीक होने के कारण रद की गई सचिवालय रक्षक, वन दारोगा व स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। ये परीक्षाएं 21 मई, 11 जून और 9 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। इनमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने पूर्व में परीक्षा दी थी। अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। तीनों परीक्षा आफलाइन मोड में होंगी।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि सबसे पहले सचिवालय रक्षक के 33 पदों के लिए 21 मई 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद वन दारोगा के 316 पदों के लिए 11 जून 2023 को परीक्षा कराई जाएगी।
स्नातक स्तरीय 916 पदों के लिए परीक्षा नौ जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। सचिव ने बताया कि तीनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन परीक्षाओं में पूर्व में दो लाख दो हजार 805 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से सबसे अधिक एक लाख साठ हजार अभ्यर्थियों ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा दी थी।
2022 में एक के बाद एक इन परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आए, जिसके बाद तीनों परीक्षाओं को प्रदेश सरकार ने रद कर दिया था। साथ ही आयोग से कुछ परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई थी।
भर्ती का नाम पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थी
स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 115
वन दरोगा परीक्षा 2021 20
सचिवालय रक्षक परीक्षा 2021 14
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी 2016 35
ये है परीक्षा डेट
परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि
सचिवालय सुरक्षा रक्षक भर्ती 21 मई 2023
वन दरोगा भर्ती 11 जून 2023
स्नातक स्तरीय परीक्षा 9 जुलाई 2023
इनके रिजल्ट का इंतजार
वाहन चालक – 174 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 14,075 उम्मीदवार।
कर्मशाला अनुदेशक – 157 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 3972 अभ्यर्थी।
मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार – 272 पद, 31 जुलाई 2022 को परीक्षा। 23506 उम्मीदवार।
उत्तराखंड: 10 महीने बाद कराएगा परीक्षा, इन पर लगेगा पांच साल का बैन, देखें लिस्ट पहाड़ समाचार editor