
उत्तराखंड: हाई स्कूल, इंटर का रिजल्ट जारी, पहली बार हुआ ऐसा
उत्तराखंड: हाई स्कूल, इंटर का रिजल्ट जारी, पहली बार हुआ ऐसा
देहरादून: राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है। हाईस्कूल और इंटर की अंकसुधार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने घोषित किया। हाईस्कूल अंक सुधार परीक्षा परिणाम 76.23% रहा। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 76.95% प्रतिशत रहा।
शिक्षा विभाग ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण या कम नंबर पाने वाले परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा में बैठने और परीक्षाफल को सुधारने का मौका दिया। विद्यार्थियों के लिए सात अगस्त से 12 अगस्त के बीच अंक सुधार परीक्षा आयोजित की गई।
हाईस्कूल अंक सुधार परीक्षा में 11,956 अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी और 1,631 उत्तीर्ण परीक्षार्थीयों ने आवेदन किया था, जिसमें से 11,517 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी और 8,780 परीक्षार्थी उत्तीर्ण होने में सफल। इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा की बात करें तो इसमें 9346 अनुत्तीर्ण और 773 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 8996 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए और 6923 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है।