Trending News

उत्तराखंड: सुनील थपलियाल बने जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष

उत्तराखंड: सुनील थपलियाल बने जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष

उत्तराखंड: सुनील थपलियाल बने जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष

उत्तरकाशी : सुनील थपलियाल उत्तरकाशी को जिला पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया।इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि मीडिया के द्वारा उठाए गए मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति प्रशासन पूरी तरह से संवेनदशील है।

उन्होंने कहा कि जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई की जन-शिकायत निवारण दिवस पर नियमित समीक्षा की जाएगी और जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पत्रकारों की समस्याओं का तत्परता से समाधान हो।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला प्रेस क्लब सभागार में आयोजित जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। रूहेला ने संगठन के पदाधिकारियो को शुभकमनाएं देते हुए कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता के चलते सामाजिक सारोकारों से जुड़ी पत्रकारिता लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार होने के साथ ही शासन-प्रशासन के कामकाज की दिशा और प्राथमिकताओं को तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

गंगा-यमुना की भांति उत्तरकाशी जिले की हर क्षेत्र में उज्ज्वल व निर्मल छवि बने इसके लिए सभी लोगों, वर्गों व संगठनों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी व कर्मठता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा और पत्रकारों के बीमा, तहसील स्तर पर मान्यता तथा उच्च स्तर से संबंधित प्रकरणों को उच्चाधिकारियों व शासन को संदर्भित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय स्थाई समिति का पुनर्गठन का इसकी नियमित बैठक आयोजित की जाएगी। जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाले जन-शिकायत निवारण दिवस पर समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल व महासचिव सुरेन्द्र नौटियाल ने भी विचार रखे।

उत्तराखंड: सुनील थपलियाल बने जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )