उत्तराखंड : सायरन बजाते हुए जा रही थी एंबुलेंस, अंदर का नजारा देख उड़े होश…
उत्तराखंड : सायरन बजाते हुए जा रही थी एंबुलेंस, अंदर का नजारा देख उड़े होश… पहाड़ समाचार editor
देहरादून: शराब तस्करी कोई नई बात नहीं है। लेकिन, तस्करी के तरीके जरूर नए-नए होते हैं। तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हर दिन कुछ ना कुछ नया जुगाड़ करते रहते हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। एंबुलेंस में शराब तस्करी का मामला पहले हल्द्वानी में सामने आया था। अब रानीपोखी में सामने आया है।
पुलिस को सायरन बजाकर तेजी से दाड़ती एक एंबुलेंस पर शक हुआ। पुलिस ने उसकी जांच शुरू की तो कुछ ही पल में पूरा सच सामने आ गया। एंबुलेंस बाहर से तो एंबुलेंस ही लग रही थी। उसके भीतर मरीज भी था। लेकिन, वह सब नाटक कर रहे थे। एंबुलेंस को शराब तस्करी के लिए डिजाइन किया गया था। रानीपोखरी थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जोकि एंबुलेंस की आड़ में शराब तस्करी कर रहा था।
उत्तराखंड : अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम, होगी बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी
शराब तस्कर एंबुलेंस में महिला को लिटाकर ले जाया जा रहा था। जब एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें 20 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने महिला सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 30 मार्च की रात को रानीपोखरी के थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा पुलिस पार्टी सहित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस सायनल बजाते हुए पहुंची।
एंबुलेंस को रुकने का इशारा कर बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो चालक पुलिस को देख घबरा गया। एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें से एक महिला लेटी हुई दिखी, जोकि संदिग्ध लग रही थी। एंबुलेंस की तलाशी के दौरान उसमें से 20 पेटी शराब बरामद हुई। शराब देहरादून से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी।
उत्तराखंड: आज से दारू सस्ती, पानी महंगा, लगेगा महंगाई का करंट
आरोपितों की पहचान रवीना भटनागर निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश, अभिषेक निवासी वाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश, प्रिंस निवासी बापूग्राम ऋषिकेश और सनी निवासी वीरभद्र ऋषिकेश के रूप में हुई है। आरोपी महिला रवीना भटनागर के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। तस्करों ने बताया कि वह लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं। एंबुलेंस को पुलिस बहुत कम रोकती है, इसलिए उन्होंने एंबुलेंस का सहारा लिया था।
बताया जा रहा है कि महिला रवीना की पहले अपनी एंबुलेंस थी, जिससे वह गांजे की तस्करी करती थी। कुछ लोगों ने उसे गांजा तस्करी में पकड़ा और एंबुलेंस तोड़ दी। इसके बाद उसने एंबुलेंस चालक अभिषेक से संपर्क किया, और उसकी एंबुलेंस से शराब तस्करी शुरू करने की योजना बनाई।
उत्तराखंड: बारिश से भारी नुकसान, मसूरी में दबे कई वाहन, रामनगर में नाले में बही बस!
रायवाला थाना पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि गुरुवार रात को वह रेलवे अंडरपास रायवाला में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रोका गया।
तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपितों की पहचान रोहित मल्होत्रा निवासी जीएमएस रोड देहरादून, विक्की राणा निवासी ग्राम अगोध जिला करनाल हरियाणा और सुनैना मल्होत्रा निवासी जीएमएस रोड के रूप में हुई है।
उत्तराखंड : सायरन बजाते हुए जा रही थी एंबुलेंस, अंदर का नजारा देख उड़े होश… पहाड़ समाचार editor