Trending News

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, प्रश्नकाल में विपक्ष ने उठाए ये सवाल

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, प्रश्नकाल में विपक्ष ने उठाए ये सवाल

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, प्रश्नकाल में विपक्ष ने उठाए ये सवाल

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सरकार सदन में आज 11 हजार एक सौ करोड़ का बजट भी पेश करेगी। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिश क्षेतिज आरक्षण समेत कई अन्य विधेयकों को भी सदन के पटल पर रख सकती है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नियम 310 के तहत अतिक्रमण अभियान का मुद्दा उठाया। जिस पर सदन में नियम 58 के तहत चर्चा होगी।

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रश्न काल मे डेंगू के बाद उपजी स्थिति का मामला उठाया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सदन में जवाब दिया कि प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से तीन मरीज कैंसर रोग से ग्रसित थे। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में डिजिटल राशन कार्ड का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि डिजिटल रोशन कार्ड बनाने पर कितना खर्च हुए है। जिसका जवाब संसदीय कार्यमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दिया।

उन्होंने बताया कि अब तक 3 करोड़ 22 लाख रुपसे का खर्च हुआ है। वहीं, भाजपा विधायक बृजभूषण गैरोला ने रायपुर में बने आईस स्केटिंग रिंक का मामला उठाया। उन्होंने आईस स्केटिंग रिंक की लागत और उपयोग को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि 2010 में 56.62 करोड़ की लागत से आईस स्केटिंग रिंक बनाया गया था।

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार गन्ना किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने की मांग को लेकर ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विधानसभा के मुख्य गेट पर रोक लिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार जनता के मुद्दों से भागना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार सत्र को जल्द समाप्त करना चाहती है। ऐसे में सदन में जरूरी मुद्दों नहीं हो पाएगी।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, प्रश्नकाल में विपक्ष ने उठाए ये सवाल

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )